होम परिचय शिबिर प्रकाशन आगामी कार्यक्रम फोटो गैलरी प्रतिभाव ऑनलाइन लाइब्रेरी संपर्क
 
पारखशांति प्रेमी भाईयो एवं बहनो!

मानव जीवन की परम उपलब्धि शांति है। वह मन की एकाग्रता और स्थाइत्व में है। उसे मनोनिग्रह और ध्यानाभ्यास के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। मन एकाग्रता में महान शक्ति है। ध्यानाभ्यास से मन सुदृढ़, एकाग्र और शांत होता है एवं स्मति में वृद्धि होती है। थकावट, बेचैनी, हताशा से हमें दूर रहकर जीवन में एक नयी उमंग,दृढ़आत्मविश्वास और प्रसंनता का संचार करता है। ध्यानाभ्यास से हाईटेंशन, तनाव, उद्धेग, चिडचिडाहट, हृदय रोग इत्यादि में निश्चित रूप से लाभ होता है। इससे बाल, युवक, वृद्ध सभी वर्गो को शारीरिक, मानसिक, बैद्धिक, व्यावहारिक एवं आध्यात्मि लाभ होता है। मन की चंचल गति को रोकना यह जीवन में सबसे श्रेष्ठ काम है।

सदगुरु कबीर साहेब के सहज ध्यान और सहज समाधि बहुत ही सरल साधना है। वे हमें निर्देश करते हैं कि कोरे उपदेश से ज्ञानचर्चा मात्र से मन का विकार धुलता नहीं है। मनोविकार धोये बिना मनुष्य सुखी नहीं हो सकता। राज योग से मनोविकार धुलते हैं। इसलिए उन्होंने ध्यान, समाधि और साधना पर जोर दिया है। वह ध्यान क्या है। ध्यानाभ्यास कैसे करें? उसकी विधि क्या है? अभ्यास काल में कौन-कौन सी अड़चनें आती हैं? इन अड़चनों को कैसे दूर किया जा सकता है? ध्यान से क्या-क्या लाभ है? अभ्यासकाल में कौन-कौन सी अड़चनें आती है? इन सभी शंकाओं के समाधान हेतु कबीरपंथ के प्रसिद्ध विद्वान संत त्यागमूर्ति, समाधिनिष्ठ पूज्यपाद सदगुरु श्री अभिलाष साहेब जी के संरक्षण एवं निर्देशन में निशुल्क विशेष ध्यानशिविर का आयोजन विगत वर्षों की भांति निम्न जगहों पर किया जा रहा है।

 
कबीर पारख आश्रम
सणिया हेमाद
पूणा कुभारिया रोड
सूरत, गुजरात .
सम्पर्क नम्बर
मो. नं.- 9427153838, 9428868484
श्री कबीर संस्थान
नवापारा राजिम
रायपुर, छत्तीसगढ़ सम्पर्क नम्बर
मो.- 08720893818, 09310474854, 09926137179
कबीर आश्रम
कबीर पारख संस्थान
संत कबीर मार्ग, प्रीतमनगर, इलाहाबाद
सम्पर्क नम्बर
मो. नं- 0532-2090366, 0532-2090156, 094514082185, 09451369965, 09451059832
सूरत ध्यान शिविर नवापारा ध्यान शिविर इलाहाबाद ध्यान शिविर
1. पूर्ण मौन का पालन करना होगा। पूर्ण मौन काकर सकें वे ही भाग लें। 2. शहर बाजार जाना तथा अखबार पढ.ना एवं टाजिस्टर सुनना मना होगा।

3. चाय,बीड़ी,सिगरेट,तम्बाकू, पान मसाला तथा अन्य सभी मादक द्रव्यों एवं नशीले पदार्थों का सेवन मना होगा।

4. बीमारी की अवस्था में शिविर में भाग न लें ।

5. जोसाधक/साधिकाएं नियमित रुप से पूरे सत्र में बैठ सके तथा पूरे ध्यान शिविर काल तक रुक सके वे ही ध्यान शिविर में भाग लें ।

6. संस्थान की ओर से साधकों के खान पान एवं निवास की जो भी व्यवस्था की जायेगी सभी साधकों को स्वीकार करना होगा ।

नाम
पिता/गुरु का नाम
उम्र
ई मेल
शिक्षा
पता
क्या पूर्व में किसी ध्यान शिविर में भाग लिया है यदि हां तो कहां और कब ?
मैं घोसना करता हूं/करती हूं कि ध्यान शिविर में दिये गये सभी नियमों का पालन करुंगा /करुंगी । नियमों का उलंघन करने पर मुझे ध्यान शिविर में भाग लेने से रोका जा सकता है ।
संत कबीर मार्ग, प्रीतम नगर, इलाहाबाद, (उ. प्र.) - २११०११
  + 91 - 532 - 2090366, +91 7376786230                    
   © 2016 Kabir Parakh Sansthan, Allahabad